Skip to main content

दिन में काटता है जीका वायरस फैलाने वाला मच्छर, ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं

दिन में काटता है जीका वायरस फैलाने वाला मच्छर, ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं
दिन में काटता है जीका वायरस फैलाने वाला मच्छर, ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं


जीका वायरस काफी तेजी के साथ देश में दस्तक दे रहा है. राजस्थान के जयपुर में जीका वायरस से 29 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक इसे लेकर अलर्ट हो गई हैं. खुद पीएमओ ने इस वायरस के प्रसार पर स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट भी मांगी है. आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी और फरवरी में पहली बार इस वायरस के अहमदाबाद में होने की बात सामने आई थी, और अब तक 86 देशों में जीका वायरस होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट की मानें तो जीका वायरस एडिज मच्छर से फैलता है और यह मच्छर अधिकतर दिन के समय ही काटता है और सबसे ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं को. आज हम आपको बताने वाले हैं जीका वायरस के बारे में कुछ अहम जानकारी.



आखिर क्या है जीका वायरस

जिका वायरस को लेकर एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के प्रोफेसर डॉ रमेश मिश्रा ने बताया कि जीका वायरस एडिज इजप्टी मच्छर से फैलता है और यह अधिकतर दिन के समय ही काटता है. इसके अलावा ये मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और यलो फीवर का भी कारण बनता है. यह वायरस प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती से उसके बच्चे में भी फैलता है या फिर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक इंसान से दूसरे स्थान में ट्रांसमिट हो जाता है. किसी संक्रमित इंसान का ब्लड ट्रांसफ्यूजन या ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन होने पर भी यह इंफेक्शन फैल जाता है. जीका वायरस में कई बार लक्षण नजर नहीं आते हैं. अगर यह बीमारी बढ़ जाए तो न्यूरोलॉजिकल और ऑर्गन फैलियर भी हो सकते हैं. वही गर्भावस्था के दौरान नवजात में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और ब्रेन डैमेज होने तक का खतरा होता है.



क्या है जीका वायरस के लक्षण

– जिका वायरस से फैलने वाले संक्रमण के बाद लक्षण तुरंत नजर नहीं आते हैं. इसमें 3 से 14 दिन का समय लगता है.

– इस वायरस के लक्षण बेहद माइल्ड दिखाई देते हैं.

– इस वायरस के होने पर हल्का बुखार, स्किन पर चकत्ते, कंजेक्टिवाइटिस, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिर दर्द ऐसा करीब 2 से 7 दिन तक हो सकता है.



क्या है इस वायरस का इलाज

– वहीं डब्ल्यूएचओ की मानें तो ऐसे लक्षण दिखने पर ब्लड, यूरिन या सीमेन टेस्ट से पुष्टि की जाती है.

– फिलहाल जीका वायरस के संक्रमण का कोई भी इलाज नहीं है.

– इस वायरस के इलाज के तौर पर बुखार और दर्द को कम करने वाली दवाई देने के साथ उस मरीज को लगातार पानी की भी पूर्ति की जाती है.

– इस वायरस से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं को काफी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान बच्चा भी बड़ी आसानी से इस वायरस से संक्रमित हो जाता है.



सावधानी ही है इस वायरस से बचाव

– डब्ल्यूएचओ के मुताबिक जीका वायरस का सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं और बच्चों को है.

– इस वायरस से बचाव के तौर पर हल्के रंग के कपड़े पहने और खिड़कियां और दरवाजे को जरूर बंद रखें.
– मॉस्किटो रिपेलेंट का उपयोग जरूर करें.
– बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आराम करने के दौरान मच्छरदानी का उपयोग जरूर करना चाहिए.

आपको बता दें कि इस जीका वायरस का वाहक मच्छर पानी में ही पनपता है. इसीलिए आप अपने घर के आसपास या घर में पानी को बिल्कुल भी इकट्ठा ना होने दें और ना ही आसपास गंदगी इकट्ठी होने दें.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसे मजेदार तथ्य, जो आपका ज्ञान तो बढ़ाएंगे ही आपको गुदगुदाएंगे भी। पेश हैं दुनिया भर के ऐसे ही रोचक तथ्य

ऐसे मजेदार तथ्य, जो आपका ज्ञान तो बढ़ाएंगे ही आपको गुदगुदाएंगे भी। पेश हैं दुनिया भर के ऐसे ही रोचक तथ्य-   1. दो केलों में 90 मिनट तक कड़े  व्यायाम  करने के लिए ऊर्जा होती है। केले को खुशी देने वाला फल भी कहा जाता है। >  >  2. जो लोग जल्दी शरमा जाते हैं वे अधिक दयालु और विश्वसनीय होते हैं। 3. आप जिनसे प्यार करते हैं उनके बगल में सोने से न केवल अवसाद में कमी आती है बल्कि आपकी उम्र भी बढती है। आपको नींद जल्दी आती है और आप गहरी नींद में सोते हैं। 4. हमारे दिमाग में अच्छी यादों से ज्यादा बुरी यादों को याद रखने की क्षमता होती है| 5. बाएं हाथ से काम करने वाले लोग दांए हाथ से काम करने वाले लोगों की तुलना में कम्प्यूटर गेम्स और खेलों में ज्यादा तेजी से काम करते हैं। 6. सिर्फ एक घंटे तक भी अगर हेडफोन का इस्तेमाल कर लिया जाए तो आपके कानों में बैक्टीरिया 700 गुना ज्यादा बढ जाते हैं। 7. अगर आप मदद के लिए पुकार रहे हैं तो कुछ लोगों को खासतौर पर चुनिए जैसे आप जिन्होंने लाल शर्ट पहनी है। इससे उन लोगों को जिम्मेदारी का एहसास होगा और आपको मदद मिलने की संभावना बढ जाएगी। 8.  आपकी लंबाई